आपदा के लिए केन्द्र से विशेष पैकेज की मांग- CM

शानन की लीज़ खत्म होने के बाद ये हिमाचल की हो परियोजना

उज्जवल हिमाचल। शिमला
पंजाब के अमृतसर में उतर क्षेत्रीय बैठक के बाद शिमला लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अमृतसर में हुई बैठक में उन्होंने गृह मंत्री के समक्ष हिमाचल प्रदेश के कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। जिसमें बीबीएमबी, शानन विद्युत प्रोजेक्ट सहित आपदा राहत पैकेज की मांग भी उठाई गई है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि शानन विद्युत प्रोजेक्ट की लीज़ मार्च 2024 में खत्म हो रही है। अब ये परियोजना हिमाचल को मिलनी चाहिए। साथ ही बीबीएमबी में हिमाचल की हिस्सेदारी और एक सदस्य की नियुक्ति की मांग को भी प्रमुखता से उठाया गया है। सुखविंदर सिंह ने बताया कि अब शिमला व कल्लू के लिए अमृतसर से हवाई सेवाएं शुरू होगी जिससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: मंडी: विश्वकर्मा मन्दिर के पास हुए भूस्खलन की हुई डिटेल मैपिंग

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र से आपदा के लिए विशेष राहत पैकेज की भी मांग उठाई गई है। क्योंकि आपदा के मैनुअल के हिसाब से तो प्रदेश को केंद्रीय सहायता मिलनी ही है। इसके अलावा यदि केंद्र विशेष राहत पैकेज देगा तो हिमाचल में बेहतर काम हो पाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट   शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें