बनीखेत में बेसहारा पशुओं से लोग परेशान, डीसी को भेजा शिकायत पत्र

तलविंद्र सिंह। बनीखेत

उपमंडल डलहौजी के तहत बनीखेत गांव में बेसहारा पशुओं से लोग बहुत परेशान हो गए हैं । बनीखेत व आस-पास के गांव में घूम रहे बेसहारा पशुओं की शिकायत आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष मनीष सरीन ने एक शिकायत पत्र उपायुक्त चंबा को भेजा।

जिसमें उपायुक्त डीसी राणा ने आश्वासन दिलाया की इस समस्या का समाधान किया जाएगा । जिसके लिए मनीष सरीन ने उपायुक्त का धन्यवाद किया। बनीखेत बस स्टैंड में आवारा पशुओं को आपस में भीड़ते हुए अक्सर देखा गया है l जिसमें कई बार आते जाते लोग बूढ़े बच्चे और महिलाएं उनका शिकार हुई है। बेसहारा पशुओं से दुकानदार बहुत परेशान हैं रात के समय पशु उनके दुकान के बाहर फालतू सामान गिरा देते हैं और तोड़फोड़ कर देते हैं।

वहीं, होटल मालिकों का कहना है की पार्किंग में लगी हुई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हैं । जिसके लिए की उनके वहां ठहरे हुए मेहमान और उनकी आपस में झगड़े का कारण भी यह पशु होते हैं । बेसहारा पशुओं से निजात पाने के लिए मुनीश सरीन ने एक शिकायत पत्र उपायुक्त चंबा को भेजा है जिसके लिए उपायुक्त ने इस समस्या को जल्द ही हल का आश्वासन दिया है।