बद्दी-नालागढ़ में फैली गंदगी से लोग परेशान, प्रशासन बेसुध

People upset due to the mess spread in Baddi-Nalagarh, administration insensitive
बद्दी-नालागढ़ में फैली गंदगी से लोग परेशान, प्रशासन बेसुध

नालागढ़ः- नालागढ़ और बद्दी में लोग इन दिनों काफ़ी परेशान हैं, आपको बता दें कि नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष व अधिकारी क्षेत्रों में सफ़ाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे है। नगर परिषद की अध्यक्ष परिषद एरिया में सफ़ाई व्यवस्था को सुधारने में बिल्कुल फेल साहिब हुई है।

लापरवाही से शहर की स्वच्छता को ग्रहण लगा हुआ है। शहर के विभिन्न वार्डों में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर प्रधानमंत्री के स्वच्छता के सपने को धूमिल करते नजर आ रहे है।

गंदगी से परेशान लोग कई बार नगर परिषद के अध्यक्ष व अधिकारियों को मौखिक व लिखित तौर पर अवगत करवा चुके है लेकिन उन पर कोई असर ही नहीं दिख रहा है। शहरवासी गंदगी में जीवन-बसर करने को मजबूर है।

यह खबर पढ़ेंः- IAF देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को करेगी अपने बेडे में शामिल

नालागढ़ और बद्दी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिसके कारण गंदगी का इंतना बुरा हाल हैं कि सड़क किनारे से लोगों को अपने मुँह पर कपड़ा रख कर गुजरना पड़ता हैं।

नगर परिषद के द्वारा ठेका कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। परिषद ने जेबीआर कंपनी को सफ़ाई व्यवस्था का ठेका दिया है लेकिन ठेका कंपनी बिल्कुल गंभीर नज़र नहीं आ रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गंदगी फैल चुकी है, रोज़ाना डेंगू के मामले सामने आ रहे है लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष कोई ध्यान नहीं दे रही है।
संवाददाताः- सुरेन्द्र सिंह सोनी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।