चालक ने नहीं रोकी बस, लड़की पहुंची हॉस्पिटल

The driver did not stop the bus, the girl reached the hospital
लड़की की टांगों में काफी गंभीर चोटे आई

चंबाः आज सुबह ग्राम पंचायत पल्यूर के गुस्साए लोगों ने पल्यूर बस स्टेशन पर चक्का जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, हाल ही में बालू में बस की चपेट में आई बच्ची के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से लोगों ने चक्का जाम किया।

ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना बस चालक की लापरवाही के कारण घटित हुई है। लगभग दो घण्टे बसें खड़ी होने के बाद जब बस का मालिक मौके पर पहुंचा तो मामले को शांत करवाकर जो भी लोगों की मांगे थी वो मानी और उसके बाद आवाजाही को शुरु किया गया।

सड़क के बीचों-बीच धरना लगाए हुए यह लोग ग्राम पंचायत पलियुर के लोग है जोकि एक लड़की के बस से दुर्घटना हों जाने से बेहद खफा है इन लोगों का कहना कि हमारे गांव की लड़की जोकि रोजाना की तरह पढ़ाई को लेकर आईटीआई करने अपने घर से निकली थी और जैसे ही वह आईटीआई के पास उतने लगी तो लड़की का आधा पांव गाड़ी के अंदर तो आधा गाड़ी के बाहर ही था तो बस के चालक ने गाड़ी को चला दिया। जिस कारण लड़की थोड़ी दूर गाड़ी के साथ घिसती हुई चली गई।

यह भी पढ़ेंः घास काट रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा, हुई मौत

तब गाड़ी में बैठे लोगों ने आवाजे लगाकर गाड़ी को रूकवाया पर लड़की की टांगों में काफी गंभीर चोटे आई, जिसको की तत्काल चंबा के मैडिकल कॉलेज लाया गया और अब उसका इलाज चल रहा है।

गुस्से से आग बबूला हो चुके इन ग्रामीणों ने सीधे-सीधे इसका दोष बस के चालक पर लगाते हुए कहा है कि इस बस के चालक ने बहुत तेज बस को चलाया हुआ था। ग्रामीण लोगों ने करीब सभी बसों को सड़क पर तब तक खड़े रखा जब तक गाड़ी का मालिक नहीं आया।

इन लोगों ने अपनी सभी मांगों के साथ सभी गाड़ियों में लगे स्पीकर को हटाने और गाड़ी को चलाते समय फोन पर कोई भी चालक बात न करे सभी बातों को गाड़ी के मालिक से मनवाया। तब जाकर यह मामला शांत हुआ।

संवाददाताः शैलेश शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।