20 करोड़ रुपए की पेयजल योजना से बुझेगी 7 पंचायतों की प्यास

Cabinet Minister Rajendra Garg lays foundation stone of drinking water scheme in Gram Panchayat Chhat
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत छत में पेयजल योजना का किया शिलान्यास

बिलासपुर : बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत छत में 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित की जाने वाली 7 पंचायतों की पेयजल योजना की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। इससे पहले उन्होंने गांव हिम्मर में उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ किया। राजकीय उच्च पाठशाला कल्लर को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अपग्रेड करने तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छत में कॉमर्स कक्षाएं की स्वीकृति करवाने पर कल्लर मोड़ में राजेंद्र गर्ग का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया ने दी हिमाचल की जनता को ‘केजरीवाल की 6 गारंटियां’ 

उन्होंने ग्राम पंचायत छत में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण की जाने वाली उठाऊ पेयजल योजना से 7 ग्राम पंचायतों छत, करलोटी, पलासला, पपलाह, संडयार, कपहड़ा तथा कोटलू ब्राहमणां की पेयजल समस्या का समाधान होगा। इस पेयजल योजना में सतलुज नदी से पेयजल उठाया जाएगा तथा छंजयार पेयजल भंडारण टैंकों का निर्माण किया जाएगा। इस पेयजल योजना के पानी को पहले निर्मित पेयजल भंडारण टैंकों में भी डाला जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पेयजल पहुचाने के लिए 5610 पेयजल नल स्थापित किए गए है तथा सभी पंचायतों में पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए ओवर टैंको तथा टेंकों का निर्माण किया गया। गांव हिम्मर में उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ होने से लूरहानी तथा हिम्मर गांवो के 550 लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

संवाददाता : सुरेंद्र जंबाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।