आधार कार्ड बनाने के लिए भटक रहे लोग

तलविंदर सिंह। बनीखेत
बनीखेत व आसपास के गांव के लोगों को आधार कार्ड बनाना एक मुसीबत बन गया है। यूं तो सरकार हर कार्य आधार कार्ड के आधार पर करवा रही है, लेकिन आम जनता आधार कार्ड बनाने के लिए बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बनीखेत पोस्ट ऑफिस में जब भी कोई व्यक्ति आधार कार्ड बनाने के लिए जाता है तो पोस्ट ऑफिस इंचार्ज उन्हें डलहौजी आधार कार्ड बनाने के लिए भेज देते हैं। अपना समय निकालकर जब भी लोग डलहौजी पोस्ट ऑफिस जाते हैं तो वहां पर बैठे बाबू यह कहते हैं की मशीन खराब है इसे मरम्मत के लिए पठानकोट या चंबा भेजेंगे, एक सप्ताह के बाद आना। बनीखेत में मशीन ठीक होने पर किसी तरह हफ्ते में एक बार आधार कार्ड बनना शुरू हुए एक सप्ताह बाद ही बनीखेत वाले बाबू की मशीन भी जवाब दे गई।

आधार कार्ड बनाने आए प्रेमनाथ ,कालू ,अनिल और अमरजीत कौर का कहना है कि आधार कार्ड बनाने के लिए वे कई बार यहां के चक्कर लगा चुकें हैं, लेकिन अब तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है। अमरजीत कौर का कहना है सन 2013 में पंचायत घर में मेरा आधार कार्ड बनाया गया था, जिसकी रसीद संख्या भी मेरे पास मौजूद है उसके बाद मैंने कई बार आधार कार्ड बनाने की कोशिश की। मैं जब भी पोस्ट ऑफिस जा पंचायत घर जाती थी तो मुझे यही कहा जाता था कि आपका आधार कार्ड चंबा में बनेगा और जब मैं चंबा में गई तो उन्होंने बोला कि आपका आधार कार्ड भरमौर में बनेगा, जिसके चलते वह आज तक आधार कार्ड नहीं बनवा पाईं। अब जब मुझे पता चला कि बनीखेत में आधार कार्ड बन रहे हैं मैं अपना आधार कार्ड बनाने जब पोस्ट ऑफिस पहुंची तो यहां के बाबू ने भी बोला की आप 1947 पर फोन करें। ऑनलाइन पता करने पर पता चला कि मेरा आधार कार्ड कैंसिल हो गया है, लेकिन अब मैंने कई चक्कर लगाए आज तक भी मेरा आधार कार्ड नहीं बना ।

इसके बारे में जब बनीखेत में इंचार्ज मनोज ने कहा कि हफ्ते में एक बार ही यहां आधार कार्ड बनाया जाता है बाकी आप चंबा पोस्ट मास्टर से बात कर लें। चंबा पोस्ट ऑफिस में फोन पर मुकेश से बात हुई तो उन्होंने कहा की बनीखेत पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों की कमी की वजह से हफ्ते में एक बार ही आधार कार्ड बनाया जाता है। पिछले सप्ताह 75 लोग आधार कार्ड बनाने आए लेकिन 5 व्यक्तियों का ही आधार कार्ड बन सका। इसलिए लोगों ने सरकार से यह गुहार लगाई है की आधार कार्ड बनाने के लिए सप्ताह में कम से कम 4 दिन रखे जाएं ।