पेड़ों की इन प्रजातियों के लिए जल्द परमिट होंगे जारी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर हिमाचल प्रदेश वन प्रोड्यूज ट्राजिस्ट रूल्स के अन्तर्गत 13 प्रकार के पेड़ों की प्रजातियों को खुली प्रजाति में इस बार हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेश पर रखा गया है। इस मामले में सरकार ने वन विभाग के प्रदेश में सभी वन मंडल अधिकारियो को यह आदेश जनहित में जारी कर दिए हैं। यह जानकारी नूरपुर में मौजूद वन मंडल अधिकारी अमित शर्मा ने एक प्रैस विज्ञप्ति में मीडिया को देते हुए बताया कि इन सभी प्रजाति में काला सिर्स व हिड़क व इडियन विलो व दरेक टिक व सागवान व अर्जुन सिंबल व धमन्न व काबल आदि प्रजातियों के परमिट वन मंडल अधिकारी के द्वारा जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः कृषि विभाग की योजनाएं बनीं दुनी चंद के लिए वरदान

इसके लिए नियमित शुल्क आवेदन कर्ता को अदा करना होगा। चार प्रजातियो के लिए जिनमें सफेदा व पोपलर व बांस व कुठ के लिए सम्बन्धित वन परिक्षेत्र अधिकारी के माध्यम से ही अव पेड़ो कटान व ट्राजीस्ट् होगा। इन आदेशों को डीएफओ नूरपुर दारा नूरपुर के अन्तर्गत सभी वन रेज अधिकारियों को भेज दिया गया ताकि रेज़ अधिकारी इस पर जनहित में तुरन्त कदम उठाएं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें