हिमाचल : बढ़ार गांव के व्यक्ति ने सेकेटरी के विरूद्ध डीसी को दी शिकायत

रवि ठाकुर। हमीरपुर

बढ़ार गांव के अश्वनी कुमार ने पंचायत सेकेटरी की शिकायत हेतू एक ज्ञापन उपायुक्त हमीरपुर को सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन के जरिए उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है। अश्वनी कुमार का कहना है कि अगर हम कोई भी कागज तैयार करते हैं, तो सेकेटरी उन कागजों को रिजेक्ट कर देते हैं और ये पहली बार नहीं है कई बार ऐसा हो चुका है। ऊपर से बताते भी कुछ नहीं है। उन्होनें बताया कि मंगलवार को वे अपने काम के लिए पंचायत गए, तो सेकेटरी ने प्रधान और पंच के द्वारा किए गए लेटर साइन को रिजेक्ट कर दिया और बोला कि नोटरी एफेडेविट पर प्रधान और पंच के साइन करवाकर लाओ। यही नहीं सेकेटरी ने उन्हें अपशब्द कहकर उनके आत्म सम्मान को भी ठेस पहुंचाई है। सेकेटरी का डयूटी टाइम भी साढ़े 10 से 11 बजे के बीच में होता है। इसलिए संबंधित सेकेटरी के खिलाफ उचित से उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।