पर्यटन नगरी में पौधारोपण अभियान शुरू

शैलेश शर्मा। चंबा

नगर परिषद डलहौजी ने पर्यटन नगरी को हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में वार्ड-2 लोहाली के वन क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य व नगर परिषद डलहाैजी के अध्यक्ष मनोज चड्डा की अगवाई में पार्षदों सहित काफी संख्या में अन्य लोगों ने पौधारोपण किया। देवदार के लगभग 200 पौधे लगाए गए। लोगों ने पौधों का पेड़ बनने तक संरक्षण करने की शपथ ली।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष परवीन कुमार, कनिष्ठ अभियंता संजीव कुमार, पार्षद हरप्रीत सिंह, पार्षद निर्मला देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर लोहाली के वार्ड के निवासियों ने नगर परिषद अध्यक्ष से सड़क चोडी करना, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन व पार्किंग आदि बनाने की मांगे रखी, जिसे पूरा करने का आश्वासन भी मनोज चड्डा ने दिया।

प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य व नगर परिषद् डलहाैजी के अध्यक्ष मनोज चड्डा ने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आह्वान पर डलहाैजी में भी पाैधारोपन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वार्ड-2 लोहाली में 200 देवदार के पाैधे लगाए गए और आगे भी यह अभियान चलता रहेगा।

मनोज चड्ढा ने कहा कि लोहाली के लोगों द्वारा कुछ मांगे रखी गई है। जैसे सड़क चाैड़ी करना, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन व पार्किंग आदि उनको पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।