न्यू पंजैहरा कमर्शियल हब में चलाया गया पौधारोपण अभियान

सुरेंदर सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ के न्यू पंजैहरा कमर्शियल हब एनएच 105 में पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें पूर्व विधायक के एल ठाकुर पुनीत कौशल व हरबंस पटियाल खास तौर पर उपस्थित रहे पुनीत कौशल ने बताया कि न्यू पंजेहरा कमर्शियल हब जो बनने जा रहा है वहां तकरीबन 200 पौधे अलग-अलग प्रजातियों के लगाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन की देखने को मिली है। इसीलिए हर एक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि वातावरण के साथ-साथ ऑक्सीजन भी मिलती रहे।

  • पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने किया पौधारोपण

वहीं पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए वृक्षारोपण अभियान बहुत जरूरी है आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए हम सबको ना केवल पौधे लगाने चाहिए। परंतु उनकी सही प्रकार से देखभाल भी करनी चाहिए। ताकि हमें शुद्ध वातावरण मिल सके।