क्राइम पेट्रोल का एक एपिसोड पहाड़ी भाषा में दिखेगा

दीपक सोनी व अनामिका सिल्फ हिमाचली कलाकारों को देंगे मंच

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

हिमाचल की भाषा आरै यहां के कलाकारों को भी छोटे पर्दे पर पहचान मिलेगी। हिमाचल के बॉलीवुड कलाकार दीपक सोनी व अनामिका सिल्फ प्रदेश की संस्कृति व धरोहर को पहचान दिलाने के लिए आगे आएं हैं। हिमाचली भाषा में क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड की शूटिंग जल्द शुरू होगी। इस शूटिंग में हिमाचली कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

  • हिमाचल के लगभग 20 कलाकारों को मायानगरी में स्थापित करने के लिए प्रयास

इसके अतिरिक्त यह बॉलीवुड कलाकार प्रदेश में छिपी प्रतिभाओं को भी सामने लाएंगे। कलाकार दीपक सोनी ने बताया कि हिमाचल के लगभग 20 कलाकारों को मायानगरी में स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। दीपक सोनी मुंबई में हिमाचल मित्र मंडल के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई में हिमाचल एकता मंच के माध्यम से हिमाचलियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल मित्र मंडल भवन में हिमाचल के लोगों को ठहरने की सुविधा मुंबई में दी गई है। इस अवसर पर रमेश भाऊ, हिमाचल एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चौधरी, सर्वजन हित समाज के अध्यक्ष भुवनेश सूद, प्रमुख समाज सेवक संसार शर्मा, नंबरदार संघ के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह राणा तथा बालमुकुंद आदि उपस्थित रहे।