कोरोना के बढ़ रहे केस के संदर्व में PM मोदी करेंगे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

file photo

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. अब इसे लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल को समीक्षा बैठक करेंगे।

इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के सीनियर अधिकारी भी शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उनके मंत्रालय के भी अधिकारी इस समीक्षा बैठक में हिस्सा ले सकते हैं बताया जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मामले पर एक प्रस्तुतीकरण देंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी बूस्टर डोज को मुफ्त करने के लिए राज्य आग्रह भी कर सकते हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी कोविड को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हों. पीएम मोदी ने पहले भी देश में कोविड की जमीनी हालात को समझने के लिए मुख्यमंत्रियों और जिलाधिकारियों के साथ कई बार बैठकें कर चुके हैं।