मुश्किल में डाल सकते है ये ऐप्स गुगल ने किया बेन फोन से हटाये तुंरत

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

गूगल प्ले स्टोर  ने हाल ही में 10 पॉपुलर एंड्राइड ऐप्स को बैन किया है। इन ऐप्स को 6 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके थे। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खतरनाक ऐप्स यूजर्स का डेटा चुरा रहे थे।

इन ऐप्स के जरिए हैकर्स को आप की लोकेशन से लेकर ई-मेल, कॉन्टैक्ट नंबर और पासवर्ड तक का एक्सेस मिल सकता है। जो भी इन ऐप्स को डाउनलोड करता था, हैकर्स उनके स्मार्टफोन का एक्सेस पा लेते थे।

दरअसल, ये खतरनाक ऐप्स आपके फोन के क्लिपबोर्ड के जरिए डेटा चुराते हैं। जैसे ही कोई यूजर किसी ओटीपी, पासवर्ड या किसी दूसरी जरूरी जानकारी को कॉपी-पेस्ट करते हैं तो है जालसाज इस इन्फॉर्मेशन को सेव कर लेते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह खतरनाक ऐप्स जालसाजों को व्हाट्सएप की डाउनलोड फाइल्स का एक्सेस भी दिला देते हैं।

इसके चलते गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से बैन कर दिया। लेकिन जिन करोड़ों यूजर्स में इन ऐप्स को पहले ही डाउनलोड कर लिया था उनके लिए यह फोन से अनइनस्टॉल करना बेहद जरूरी है। आइए देखते हैं उन 10 खतरनाक ऐप्स की पूरी लिस्ट।

व्हाट्सएप यूजर्स 

व्हाट्सएप पर लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले आया पेमेंट फीचर भी काफी काम का है। यूजर्स को केवल एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, रकम लिखनी होगी और पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

हालांकि प्रोसेस इतना आसानी होने के चलते अब जालसाजों की नजर भी इस पर है। कुछ स्कैमर्स अपराध करने के लिए क्यूआर कोड सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं, और आपको चूना लगा सकते हैं।

क्या है व्हाट्सएप का QR code स्कैम

क्यूआर कोड को ऑनलाइन पेमेंट के एक आसान तरीके के रूप में समझा जाता है। लेकिन इसके जरिए जालसाज लोगों को बेवकूफ बनाने का भी काम कर रहे हैं। अगर आप कोई सामान बेचते हैं तो जालसाज आपका प्रोडक्ट खरीदने का ढोंग करते हैं। इसके बाद, वे आपके साथ व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड शेयर करते हैं।

वे आपसे Google पे या किसी दूसरे यूपीआई-आधारित एप्लिकेशन के जरिए इसे स्कैन करने के लिए कहते हैं, ताकि आपके बैंक खाते में पैसे आ सकें। जालसाज की बात मानने से आपको पैसे मिलने की जगह, बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। दरअसल, जैसे ही आप कोड स्कैन करेंगे, यह आपसे MPIN मांगेगा और आपके खाते से पैसे कट जाएंगे।

बचने के लिए क्या करें

1. जिन्हें ऑनलाइन पेमेंट की ज्यादा जानकारी नहीं है, तो या तो इसके बारे में जानें या कैश में डील करना हमेशा बेहतर होता है।

2. जब आपको किसी को भुगतान करने की आवश्यकता हो, तो आपको हमेशा व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद नाम या यूपीआई आईडी की दोबारा जांच करनी चाहिए और फिर भुगतान करना चाहिए।

3 हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी पैसे मंगाने के लिए MPIN नहीं डालना होगा। यह सिर्फ तभी डाला जाएगा, जब आपकी तरफ से पेमेंट होना है।