पीएम मोदी ने चंबा जिले को एकांक्षी जिले की श्रेणी में दी जगहः किशन कपूर

PM Modi has given place to Chamba district in the category of aspirational district: Kishan Kapoor
पीएम मोदी ने चंबा जिले को एकांक्षी जिले की श्रेणी में दी जगहः किशन कपूर

उज्जवल हिमाचल। चंबा
लंबे समय के बाद चंबा पहुंचे कांगड़ा व चंबा के सांसद किशन कपूर ने आज चंबा पहुंचने पर अपने जिला के अधिकारियों से वार्तालाप की। तो वहीं उसके बाद कांगड़ा व चंबा के सांसद किशन कपूर ने जिले के पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए अपने विचारों को पत्रकारों के समक्ष रखा। इस मौके पर बोलते हुए कांगड़ा व चंबा के सांसद किशन कपूर ने कहा कि हमेशा से सुनने में आता था कि चंबा जिला एक एकांक्षी जिला है और इसको अग्रणी पंक्ति में लाने की बेहद जरूरत है।

यह खबर पढ़ेंः धर्मशाला के योल क्षेत्र के साथ लगती पंचायतों में जोड़ने के फैसले पर मुख्यमंत्री का शुक्रियाः सुधीर शर्मा


उन्होंने कहा कि ऐसा में नहीं अपितु आप सभी पत्रकार बंधु भी इस बात को दोहराते थे। उन्होंने कहा कि जब में कांगड़ा व चंबा के रूप में सांसद चुना गया था, तो मैंने उस समय भी यही कहा था कि चंबा जिले को अन्य जिलों की अपेक्षा अग्रणी लाने हेतू प्रयास किए जाएंगे और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस चंबा जिले को ऐकांक्षी जिले की श्रेणी में जगह दी और चंबा जिले का अधिक से अधिक विकास हो सके इसके लिए चंबा जिले को दिल खोलकर पैसा भी दिया।

उन्होंने कहा कि आज भी इसी तरह की कोशिशें जारी रहेंगी। इस मौके पर भाजपा के नेता और डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर के अलावा और भी कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

संवाददाताःशैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।