धर्मशाला के योल क्षेत्र के साथ लगती पंचायतों में जोड़ने के फैसले पर मुख्यमंत्री का शुक्रियाः सुधीर शर्मा

Thanks to the Chief Minister for the decision to add Dharamshala to the panchayats adjoining Yol area: Sudhir Sharma
धर्मशाला के योल क्षेत्र के साथ लगती पंचायतों में जोड़ने के फैसले पर मुख्यमंत्री का शुक्रियाः सुधीर शर्मा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
धर्मशाला के योल कंटोनमेंट क्षेत्र के साथ लगती पंचायतों में जोड़ने के फैसले पर स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया है और साथ ही जनता को भी बधाई दी है। प्रैस को जारी एक बयान में सुधीर शर्मा ने कहा कि योल कंटोनमेंट क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से यह मांग थी कि उन्हें पंचायती राज में शामिल किया जाए।

प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही योल कंटोनमेंट के अंतर्गत निवास करने वाले लोगों को राहत देते हुए उन्हें साथ लगती बाघणी, रक्कड़, तंगरोटी खास और नरवाणा खास में अभी के लिए सम्मिलित कर दिया जाएगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि आगामी पंचायती राज चुनावों में योल कंटोनमेंट से पंचायती राज से जुडे़ क्षेत्रों के लिए नई पंचायतों का गठन कर दिया जाएगा और उन्हें नव नियुक्त पंचायत प्रतिनिधि मिल जाएंगे।

यह खबर पढ़ेंः तकीपुर कॉलेज के छात्रों ने जाना कांगड़ा किले का इतिहास

सुधीर शर्मा ने कहा कि पंचायती राज में शामिल किए जाने वाले क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। देश के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जिसके लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रयास शुरू किए थे और साथ ही संघर्ष समिति और स्थानीय जनता कि लंबे समय से यह माँग चली आ रही थी। योल कंटोनमेंट के अंतर्गत निवास करने वाले जनता ने स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का आभार प्रकट किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।