हिमाचल में चार में से चार, एनडीए 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए दो सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद अब प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। शिमला संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ शिमला के लोअर बाजार में प्रचार किया और वोट मांगे। कश्यप ने देश में एक बार फिर मोदी सरकार, एनडीए 400 के का दावा किया है।

प्रचार अभियान की शुरुआत में बीजेपी ने सीटीओ चौक से शेरे ए पंजाब तक लोअर बाजार में लोगों से समर्थन मांगा। सुरेश कश्यप ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के केंद्र व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है। सुरेश कश्यप ने कहा कि उन्हें दूसरी बार लोगों की सेवा का मौका दिया गया है।

उन्होंने कहा कि टिकट की घोषणा के बाद संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में दौरा किया जा रहा है। कश्यप ने कहा कि प्रयास रहेगा कि बीजेपी इसबार भी चारों लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीतेगी। हिमाचल में चार में से चार, एनडीए 400 के पार फिर एक बार मोदी सरकार इस लक्ष्य के साथ बीजेपी आगे बढ़ रही हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें