विधायक हीरा लाल ने ग्रामीणों के साथ सुनीं पीएम के ‘मन की बात’

पियूष शर्मा। करसोग
करसोग के विधायक हीरा लाल ने रविवार को ममेल ग्रामीण क्ष्रेत्रों का दौरा किया व ग्राम ममेल के प्रवास में विश्राम कर ग्रामीणों की जनसमस्याओं से रू-ब-रू हुए। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीवी पर मन की बात के प्रसारण को ममेल के ग्रामीणों के साथ सुना। प्रसारण के बाद ग्रामीणों से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा पोषण माह के किए जा रहे अच्छे कार्यों का उदाहरण प्रस्तुत किया, भगत सिंह की जीवनी, खेती से स्वरोजगार, पिछड़ी गरीब बस्तियों में शिक्षा का प्रदान करने जैसे कई उदाहरण सुनाए, जिससे प्रेरणा लेकर सभी को ऐसे अच्छे कार्य करने का प्रोत्साहन दिया। ग्राम ममेल में वर्तमान सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर ग्रामीणों द्वारा विधायक हिरा लाल का आभार ज्ञापित किया गया। विघायक ने केंद्र व राज्य सरकार की लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी दी व ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ प्राप्त प्राप्त करने की अपील की। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया। विधायक ने इन समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ग्राम ममेल, काणी मंडलाह से मंगल सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष केसर सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मोहन शर्मा व उपाध्यक्ष किसान मोर्चा करसोग विचित्र सिंह तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।