पीओ सेल ने दबाेचा भगोड़ा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

पीओ सेल मंडी के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस टीम द्वारा न्यायालय में विचाराधीन लापरवाही से मानव जीवन पर खतरा पहुंचाने के मामले में आरोपी को 17 वर्षों के बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने पुलिस थाना बल्ह में दर्ज लापरवाही से मानव जीवन को खतरा पहुंचाने के मामले में आरोपी सुशील कुमार पुत्र राधाकृष्ण निवासी घर क्रमांक 423, कुराड़ी मोहल्ला, नजदीक पानी वाला परोह को बद्दी के मलपुर से धर दबोचा है।

जानकारी के अनुसार आरोपी सुशील कुमार पर वर्ष 2003 में आईपीसी की धारा 279 व 336 में लापरवाही से नुकसान पहुंचाने का मामला पुलिस थाना बल्ह में दर्ज हुआ था। वहीं, यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-4 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था। इस पर वर्ष 2010 में न्यायालय ने आरोपी को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था।

वहीं, पीओ सेल टीम मंडी को आरोपी की बद्दी के मलपुर में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर पीओ सेल टीम मंडी के एएसआई ओमप्रकाश, एचएचसी मोहिंद्र सैनी व रवि कुमार, एलएचसी दिनेश चौधरी और एलएचसी विवेक भंगालिया की टीम ने बद्दी में दबिश देकर उसे धर-दबोच लिया। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी सुशील को पुलिस थाना बल्ह के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि पीओ सेल मंडी के इंचार्ज ओमप्रकाश ने की है।