शरण कॉलेज में हिंदी दिवस पर कविता-पाठ और भाषण प्रतियोगिता आयोजित

Poetry recitation and speech competition organized on Hindi Diwas in Sharan College
हिंदी दिवस

कांगड़ा: शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (काँगड़ा) में हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से हिंदी-लेखन प्रतियोगिता, सूचनापट्ट सजावट, काव्य-पाठ और भाषण प्रतियोगिता करवाई गई।

इन प्रतियोगिताओं में डीएलएड प्रथम वर्ष तथा तृतीय समेस्टर से चारों सदनों की छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर की गई। जिसके बाद छात्राओं ने अपनी हिंदी वन्दना प्रस्तुत की। काव्य-पाठ प्रतियोगिता में शीतल, रजनी, अंकिता, निकिता, शिवानी कपूर, ईशु ठाकुर, वैशाली, मीना और आँचल ने भाग लिया। जिसमें बीएड तृतीय वर्ष की शिवानी कपूर ने प्रथम, बीएड तृतीय वर्ष की ईशु ठाकुर ने द्वितीय तथा डीएलएड की शीतल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ में सामने आए डेंगू के सैंकड़ों मामले

भाषण-प्रतियोगिता में समीक्षा, नैंसी, अंकिता, दीक्षा चम्बयाल, आँचल, शिवानी, वैशाली और शिल्पा ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें बीएड तृतीय वर्ष की आँचल ने प्रथम, बीएड तृतीय वर्ष की शिवानी ने द्वितीय और डीएलएड की समीक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया। सूचनापट्ट सजावट में इरावती सदन प्रथम, चन्दरभागा सदन द्वितीय तथा यमुना सदन तृतीय स्थान पर रहा।

अंत में कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सुमन शर्मा ने सभी छात्राओं की प्रंशसा की व हिंदी दिवस के उपलक्ष पर छात्राओं को बताया कि “हिंदी हमारी भाषा ही नहीं हमारी पहचान भी है इसलिए हमें हिंदी बोलने में गर्व महसूस करना चाहिए”। अगर हम सब मिलकर हिंदी भाषा का हर प्रकार से सम्मान करेंगें तभी लुप्त होती राष्ट्रभाषा की छवि को निखार पाएंगे।

संवाददाताः अंकित वालिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।