शे की खेप पर पुलिस की बड़ी कर्रवाइ, दो गाडिय़ों से छह किलो 208 ग्राम चरस बरामद

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशे कारोबारियों के खिलाफ अपना कड़ा रूख अपनाया हुआ है, और इन तस्करों को धड़ाधड़ पकड़ रही हैं। सूबे के हर इलाके से आए दिनों नशा तस्करों की पकड़े जाने की खबरें सामने आ रही है। अब ऐसे दो ताजा मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिलासपुर और बरमाणा में दो गाड़ियों से नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफतला हासिक की है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस द्वारा एक जीप की तलाशी के दौरान ग्राम 3 किलो 6 ग्राम चरस बरामद की है।
जिसमें खेम सिंह पुत्र गोविंद राम निवासी गांव कूट डा नांडी तहसील चच्योट जिला मंडी व उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक साजू राम राणा ने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पहली फरवरी से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पहली फरवरी से आज तक नशा अधिनियम के अधीन 11 अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें 9 किलो 333 ग्राम चरस, 34.129 ग्राम चिट्टा व 3840 नशीली गोलियां लोमोटिल को कब्जे में लिया जा चुका है और नशे के कारोबार में लिप्त 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा नशीली गोलियों के एक मामले में वित्तीय जांच शुरू की गई है।
उधर, बरमाणा थाना के अंतर्गत एनएच मंडी-चंडीगढ़ सड़क पर बरमाणा के पास पुलिस द्वारा नाकाबंदी व चैकिंग के दौरान चरस पकड़ी है। बताया जा रहा है कि मंडी की तरफ से आ रही पिकअप को चैक किया, तो चालक ने अपना नाम विक्की पुत्र सतपाल निवासी सनोर रोड रंगेशाह कलौनी पटियाला पंजाब उम्र 38 साल और दूसरे साथ बैठे व्यक्ति का नाम राहुल कुमार पुत्र नंदलाल निवासी हाउस नंबर 15 राज कलौनी पटियाला पंजाब 22 वर्ष बताया।
पुलिस ने जब पिकअप की चैकिंग ली तो सीट पर रखे बॉक्स के अंदर एक कैरी बैग में 3 किलो 202 ग्राम चरस पाई गई। जिस पर थाना बरमाणा में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।