सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन हुआ सख्त

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन अब सख्त होता नजर आ रहा है। औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गवा रहे हैं। इसके मद्देनजर आज नालागढ़ थाना प्रभारी श्याम लाल के नेतृत्व में एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन नालागढ़ में ट्रक ड्राइवरों व पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई।

जिसमें में थाना प्रभारी ने ट्रक ड्राइवरों से अपील की है कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय अपनी गति सीमा के अनुसार ही गाड़ी चलाएं, तथा किसी भी तरह का ओवरटक ना करें और उन्होंने कहा कि सड़क से 1 मीटर की दूरी पर ही अपनी गाड़ी खड़ी करें ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो सके और नशे का सेवन ना करें।

और साथ ही थाना प्रभारी ने ट्रक ड्राइवरों से यह भी अपील भी की है कि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए ट्रक ड्राइवर भी पुलिस का सहयोग करें, अगर क्षेत्र में अप्रिय घटना नजर आए तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें।

इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि नालागढ़ में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने आज ट्रक यूनियन नालागढ़ में ट्रक ड्राइवरों तथा पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की इस बैठक में ट्रक ड्राइवरों को रोड सेफ्टी को लेकर जागरूक किया गया ताकि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।