चौंतड़ा में पुलिस ने पकड़ी 41 पेटी शराब

जोगिंद्रनगरः जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा में जोगिंद्रनगर पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब की 41 पेटियां पकड़ी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जोगिंद्रनगर पुलिस और आबकारी विभाग को एक बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है। जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा टिकरी में पुलिस एवं आबकारी विभाग को 41 पेटियां शराब बरामद हुई हैं। गौरतलब है कि चुनावी समय में प्रदेश के हर हिस्से से भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद हो रही हैं पुलिस और आबकारी विभाग मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बहरहाल पता नहीं लग पाया है कि यह शराब की पेटियां कहां से लाई गई थी और कहां भिजवाई जा रही थी। जानकारी देते हुए पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम सिंह जरियाल ने बताया कि 10 सदस्य टीम द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है वहीं ईटीओ जोगिंद्रनगर मोहित शुक्ला और उनकी टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ेंः  जयराम ठाकुर ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के डडौर से नेरचौक तक किया रोड-शो

इस बारे में ग्राम पंचायत टिकरी मुशायरा प्रधान रविंदर ने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा फोन कर टिकरी मुशायरा बुलाया गया। जहां शक के आधार पर पुलिस द्वारा उनकी व उपप्रधान की मौजूदगी में शेड का ताला तोड़ा गया तथा उसके अंदर रखी गई शराब बरामद की गई। शराब की मात्रा 41 पेटियां और 11 बोतलें थी।

संवाददाता जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।