अजय महाजन के समर्थन में सचिन पायलट और राजा वडिंग ने किया विशाल जनसभा को संबोधित

Sachin Pilot and Raja Vading addressed the historic public influx in favor of Ajay Mahajan
अजय महाजन के हक में आए ऐतिहासिक जन सैलाब को सचिन पायलट और राजा वडिंग ने किया संबोधित

नूरपुर : रविवार को नूरपुर के बदूही ग्राउंड में भव्य चुनावी रैली में जय अजय तय अजय की हुंकार के साथ कांग्रेस पार्टी ने जनशक्ति का भव्य प्रदर्शन किया। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा वडिंग और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रैली के मुख्य आकर्षण बने रहे जिसमे दोनो युवा नेताओं ने भारी जन समर्थन को देखते हुए अजय महाजन की जीत का ऐलान किया।

गौरतलब है कि अजय महाजन की रैली में भारी जन सैलाब के चलते नागाबाड़ी, भाजपा प्रत्याशी रणबीर सिंह निक्का के गढ़ कंडवाल और बदुही तक के इलाके में तीन घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा जिसकी वजह से गृह मंत्री अमित शाह की रैली की तैयारियां भी अवरुद्ध हुईं। कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन की रैली में 15,000 से अधिक लोग शामिल हुए जो नूरपुर के इतिहास में हुई किसी भी रैली में सबसे बड़ी थी जबकि 3 से 4,000 तक का जनसैलाब जाम में अटका रहा।

सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन पे भरपूर भरोसा जताया और उनके समर्थन में उमड़े जन सैलाब को देखते हुए जीत का नया पढ़ाव बताया। सचिन पायलट ने भाजपा पे निशाना साधते हुए कहा भाजपा को ना ही अपने नेताओं पे भरोसा है साथ ही साथ मुख्यमंत्री पद की होड़ ने भाजपा की अंतरिक कलह को जनता के सामने उजागर कर दिया है।

यह भी पढ़ें : माइक्रो ऑब्जर्वर्स को दिया चुनावी डियूटी को लेकर प्रशिक्षण

ज्वलंत मुद्दों पर प्रहार करते हुए राजा वडिंग ने महंगाई, बेरोजगारी, एवं भाजपा के सामाजिक ध्रुवीकरण करने पर भाजपा पर तीव्र हमला साधा। राजा वडिंग ने रैली में ‘जय अजय तय अजय’ की हुंकार को जयराम ठाकुर के कानों तक पहुंचाने की गुहार लगाई जिसपे की सभा में बैठे समर्थक और कार्यकर्ताओं की भव्य हुंकार देखते बनी। अजय महाजन ने ऐलान करते हुए बोला की भाजपा की गुंडागर्दी, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी, बेबुनियादी टिप्पणियां को नूरपुर की जनता ईंट का जवाब पत्थर से देगी।

इसकी के साथ अजय महाजन ने राजस्थान पूर्व उप मुख्य मंत्री सचिन पायलट से पोंग डैम के विस्थापित परिवारों के लिए जायज मुआफसे की एहम मांग भी रखी। नूरपुर विधान सभा क्षेत्र से पहले कभी भी पोंग डैम विस्थापित परिवारों के लिए आवाज नही उठाई गई है और ना ही 4 लाने प्रभावितों को निर्धारित मुआफसे दिए गए हैं जिसके चलते अजय महाजन ने भी विपक्ष पर पूरी बुलंदी से सवाल उठाए। पुरानी पेंशन योजना (ओ पी एस स्कीम), महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए की राशि, 300 यूनिट फ्री बिजली, 5 लाख नौकरियां और 680 करोड़ का स्टार्ट अप फंड कांग्रेस के एहम गारंटियों में से हैं। इस भाग्य रैली के देखते हुए दोनों युवाओं नेताओं ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का एक अहम पड़ाव बताया।

संवाददाता : ब्यूरो नूरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।