माइक्रो ऑब्जर्वर्स को दिया चुनावी डियूटी को लेकर प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 487 कर्मियों ने लिया भाग

माइक्रो ऑब्जर्वर्स को रविवार को धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में चुनावी डियूटी को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

धर्मशाला : विधानसभा चुनावों को लेकर कांगड़ा जिले में तैनात माइक्रो ऑब्जर्वर्स को रविवार को धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में चुनावी डियूटी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह, दुष्मंत कुमार बेहेरा, किरपा नंद झा और वरजेश नरैण विशेष रूप से उपस्थित रहे। सामान्य पर्यवेक्षकों ने माइक्रो ऑब्जर्वर्स को उनके दायित्वों से अवगत कराया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 487 कर्मियों ने भाग लिया। इनमें अधिकतर कर्मी केंद्रीय सेवाओं और सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के हैं। बता दें, इनमें से 301 कर्मी माइक्रो ऑब्जर्वर्स का दायित्व निर्वहन करेंगे। वे जिले में निर्धारित वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर्स की दूसरी रिहर्सल 9 नवंबर को उनकी चुनावी ड्यिूटी से संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में होगी।
प्रशिक्षण में माइक्रो ऑब्जर्वर्स को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और चुनावी प्रक्रिया के दौरान अपनी डियूटी में किसी प्रकार की कोताही न बरतने को लेकर भी सजग किया गया।

उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर समस्त चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखने और वहां चुनावी व्यवस्था और मतदान के दौरान यदि किसी प्रकार की अनियमितता ध्यान में आती है तो तुरंत अपने संबंधित पर्यवेक्षक को उसकी सूचना देना तय बनाने जैसे दायित्वों की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें : गर्म कपड़ों पर पड़ी मंहगाई की मार, ऑनलाइन शॉपिंग ने कम की बाजारों की भीड़

अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पारदर्शी व निष्पक्ष मतदान कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर्स की भूमिका को अहम बताते हुए इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम तथा वीवीपैट बारे विस्तार से जानकारी देने के साथ ही मतदान केन्द्रों से जुड़े प्रबन्धों, ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा बारे भी बताया।

158 क्रिटिकल और 143 वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर्स

बता दें, कांगड़ा जिले में 1625 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसके अलावा बड़ा भंगाल और धर्मशाला के सिद्धपुर में 2 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 291 वल्नरेबल, 158 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी। वहीं छोटा भंगाल के बड़ा ग्रां मतदान केंद्र में नेटवर्क की अनुपलब्धता के कारण वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी।

158 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर और अर्धसैनिक बल की आधी टुकड़ी तैनात की जाएगी, जबकि 291 वल्नरेबल मतदान केंद्रों में से 143 पर एहतियातन माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। शेष 148 वल्नरेबल मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के साथ वीडियोग्राफी के इंतजाम रहेंगे।

संवाददाता : ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।