हिमाचल कांग्रेस का चुनाव आयोग पर आरोप, सरकार के दबाव में कर रहा काम

Himachal Congress's allegation on the Election Commission, working under the pressure of the government
मेहता ने कहा कि कांग्रेस एम.सी. जैन की ओर से दी गई शिकायत पर भी चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग कर रही है

शिमला: हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष आई.एन. मेहता ने कहा कि अब तक पार्टी 100 से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग को सौंप चुकी है, लेकिन चुनाव आयोग न के बराबर ही कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग केंद्र और प्रदेश सरकार के दबाव में काम कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः  कांग्रेस का घोषणा पत्र मात्र झूठे दावों का पुलिंदा: जयराम ठाकुर

हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष आई. एन.मेहता ने कहा कि हाल ही में नालागढ़ के एक व्यापारी एम.सी. जैन ने चुनाव आयोग को ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह के खिलाफ शिकायत दी। उनके शिकायत पत्र में सोना बेचकर जनता के बीच पैसे बांटने के आरोप लगाए गए, लेकिन चुनाव आयोग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि कम से कम चुनाव आयोग को इस मामले में जांच के आदेश देने चाहिए। मेहता ने कहा कि कांग्रेस एम.सी. जैन की ओर से दी गई शिकायत पर भी चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग कर रही है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।