कांग्रेस का घोषणा पत्र मात्र झूठे दावों का पुलिंदा: जयराम ठाकुर

Congress manifesto is just a bundle of false claims: Jai Ram Thakur
कांग्रेस का घोषणा पत्र मात्र झूठे दावों का पुलिंदा: जयराम ठाकुर

मंडीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुंदरनगर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया है और पीएम द्वारा प्रदेश के हर व्यक्ति के साथ अपने आप को जोड़ा गया है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के उपरांत मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में मजबूत, स्थाई और स्थिर सरकार के लिए भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर सत्ता में लाने की बात विशेष तौर पर कही है। प्रदेश में केंद्र के साथ चलने वाली सरकार होनी चाहिए।

जिससे हिमाचल के विकास के लिए प्रधानमंत्री के मन में चल रही हर योजना को पूरी तरह से पूरा किया जा सके। जयराम ठाकुर ने कहा कि भविष्य में प्रदेश में बड़ी-बड़ी योजनाओं को लेकर सोचे गए कई कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश में भाजपा सरकार ही पूरा करवा सकती है।

यह भी पढ़ें : चुनावों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के रिहर्सल कार्यक्रम में पहुंचे निपुण जिंदल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मात्र झूठे दावों का पुलिंदा है और इन बातों को कोई भी हिमाचलवासी गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र हर चुनाव में आता है और चुनाव के बाद उस घोषणापत्र का कुछ भी पता नहीं चलता है।

कांग्रेस द्वारा हमेशा घोषणा पत्र जारी करने के बाद कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मात्र चुनाव जीतने और सत्ता हासिल करने के लिए जारी होता है। लेकिन कांग्रेस को किसी भी हालत में सत्ता नहीं मिलने वाली है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।