मतदान जागरूकता को “लोकतंत्रे दा पर्व मनाणा सुणा लोको वोटा पाणा जाणा” का आडियो किया जारी

Audio of
मतदान जागरूकता को "लोकतंत्रे दा पर्व मनाणा सुणा लोको वोटा पाणा जाणा" का आडियो किया जारी

जोगिंद्रनगरः रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्द्रनगर डॉ मेजर विशाल शर्मा ने आगामी 12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता को आज एक गाना लांच किया। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतंत्रे दा पर्व मनाणा, सुणा लोको वोटा पाणा जाणा गाने का आडियो आज जारी किया।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्थानीय बोली में तैयार किए इस गाने के माध्यम से मतदान केंद्र तक ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया है। साथ ही आह्वान किया है कि आगामी 12 नवम्बर को सभी मतदाता लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मत का जरूर इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें : चुनावों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के रिहर्सल कार्यक्रम में पहुंचे निपुण जिंदल

इस गाने के बोल व स्वर स्थानीय लोक कलाकार मनोहर लाल ठाकुर ने दिए हैं। देव नेगी ने गाने को स्वर दिया है जबकि गाने की रिकॉर्डिंग पीएस स्टूडियो में तथा एडिटिंग व डिजाइनिंग पंकज सुयाल ने की है। इस गाने को एसडीएम जोगिन्द्रनगर के यू-टयूब चैनल में सुना जा सकता है। इसके साथ-साथ इसे एसडीएम जोगिन्द्रनगर के फेसबुक पेज व टयूटर अकाउंट में भी सुना जा सकता है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।