कामयाबी : पुलिस के हाथ लगी शराब की बड़ी खेप, ट्रक सहित चार वाहन पकड़े

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

अवैध शराब के खिलाफ चल रही पुलिस की मुहिम में पुलिस में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अवैध की बड़ी खेप के साथ एक ट्रक सहित चार वाहनाें काे जब्त करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार हरोली उपमंडल के तहत सलोह में पुलिस ने शराब की 319 पेटी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ-साथ एक ट्रक सहित चार वाहनों को भी कब्जे में लिया है। वहीं, पुलिस यह भी पता लगाने में जुट गई है कि अवैध शराब की यह खेप कांगड़ा जिला के टेरेस एरिया से आई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात्रि सलोह में एक ट्रक में अवैध शराब की करीब 319 पेटियां लदी हुई थी।

वहीं, मौके पर मौजूद करीब 5 लोग अवैध शराब की इस खेप को ट्रक से उतारकर अन्य तीन वाहनों में लोड कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध शराब की खेप समेत लोडिंग कर रहे पांचों लोगों और सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़े : बेरोजगारों को दरकिनार कर चहेतों को रोजगार दे रही जयराम सरकार।

पुलिस ने इस घटना के संबंध में कांगड़ा जिला के जसवा कोटला तहसील के तहत पड़ते बाड़ी संडा गांव निवासी ट्रक चालक जसवीर सिंह, पंजाब के कस्बा नंगल स्थित आदर्श नगर निवासी जगदीश, हरोली उपमंडल के पंडोगा गांव निवासी पिकअप ट्राला चालक छोटू राम, दूसरा पिकअप चालक सलोह निवासी हरप्रीत सिंह और एक अन्य कार के चालक ऊना के सनोली निवासी मनीष शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बरामद की गई अवैध शराब में 222 पेटी मैजिक संतरा ब्रांड के आधे की है, 88 पेटी क्वार्टर और 9 पेटी बोतल शामिल है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने अवैध शराब के इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि यह अवैध शराब कांगड़ा जिला के टेरेस क्षेत्र से आई थी और इसे ऊना जिला में क्यों और कहां ले जाया जाना था, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।