GAV पब्लिक स्कूल कांगड़ा के छात्र-छात्राओं को पुलिस ने किया जागरूक

घायल को अस्पताल पहुंचाया तो आपको मिलेगा इनाम

उज्ज्वल हिमाचल । कांगड़ा

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं आपको इनाम मिलेगा जीएवी पब्लिक स्कूल में कांगड़ा पुलिस ने जागरूकता शिविर में यह उद्गार किया। सब इंस्पेक्टर संजय शर्मा, एएसआई आलमद्दीन व कांस्टेबल संजीव ने जीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में आकर दसवीं से जमा दो के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम व नशाखोरी के खिलाफ आगाह किया और कहा कि इनमें संलिप्त पाए जाने पर गंभीर प्रणाम हो सकते हैं। सब इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल को इलाज समाज के हर वर्ग की प्राथमिकता होनी चाहिए और हो सकता है घायल व्यक्ति आपका रिश्तेदार हो ,उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाएं अन्यथा 100 नंबर पर पुलिस या 108 नंबर पर एंबुलेंस सेवा को सूचना दें ।किसी को भी पुलिस ऐसे मामलों में टारगेट नहीं करती है और अब सरकार ने इनाम भी रख दिया है।

छात्रों को ट्रैफिक रूल्स न तोड़ने की हिदायत दी गई और हेलमेट या सीट बेल्ट को अपनी आदत बनाने की सलाह दी गई।कभी भी ट्रिपलिंग न करें।शहर में कई जगह कैमरे लगाए गए हैं नियम तोड़ने पर चालान काट जाएगा। सब इंस्पेक्टर ने कहा कि कभी भी जब तक आपके पास लाइसेंस नहीं है गाड़ी को न चलाएं ,क्योंकि आपकी किसी भी भूल का खामियाजा आपके परिवार को भी और जो उस गाड़ी का मालिक है, उसको भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने जूविनाइल एवं पास्को एक्ट पर भी फोकस किया और छात्रों को आगाह किया कि एक बार पुलिस थाने के रिकॉर्ड में आपकी रेड एंट्री हो गई तो जिंदगी भर इसका परिणाम भुगतना होगा। जिला या प्रदेश के बाहर भी किसी भी केस में आप फंस जाते हैं तो संबंधित थाने में इसकी सूचना पहुंच जाती है और फिर कभी आपको

कैरक्टर सर्टिफिकेट नहीं मिल पाएगा ।चालान काटने पर उसे तुरंत भरें। देश में बढ़ती नशाखोरी पर आगाह करते हुए सब इंस्पेक्टर ने कहा कि छात्र जीवन में अन्य साथी के कहने पर नशा न करें। सफेद हेरोइन यानी चिट्टा सबसे घातक नशा है और इसकी लत परिवार को ही बर्बाद कर देती है। साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर आ किया गया कि किसी भी लॉटरी या अन्य प्रलोभन में न आएं।अनजान कॉल पर सतर्क रहें और किसी को भी पिन या ओटपी न बताएं। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने भी अनुशासन संबंधी कई नियमों का निराकरण किया और बताया कि जीएवी के छात्र हमेशा अनुशासन में रहें, इससे स्कूल की प्रतिष्ठा को चार चांद लगते हैं । अगर कोई छात्र किसी केस में संलिप्त पाया जाता है तो स्कूल की बदनामी होती है।इस दौरान स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक गण और उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा भी उपस्थित रहीं।

संवाददाताः कांगड़ा