लैपटॉप सहित आराेपियाें से पुलिस ने बरामद किया चाेरी हुआ लाखाें का सामान

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला की बल्ह पुलिस टीम ने एक साथ 3 चोरी के मामलों को सुलझा कर एक बड़ी सफलता प्राप्त गई है। पुलिस थाना में बल्ह में बीते माह दर्ज तीन चोरी की वारदातों में इनमें संलिप्त चोर गिरोह को सलाखों के पीछे भेज दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों से लाखों रुपए का चोरीशुदा सामान बरामद भी किया गया है। जानकारी के अनुसार बीते माह पुलिस थाना बल्ह के तहत नलसर से एक लैपटॉप व एक मोबाइल चोरी की शिकायत, दूसरे मामले में रठोहा से 8 हजार मूल्य के बड़े भोजन बनाने के बर्तनों की चोरी और तीसरे मामले में बल्ह के पाली से एक कैमरा व 5 मोबाइल फोन चोरी का मामला दर्ज किया गया था।

मामले में बल्ह पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए वारदातों में नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की शिनाख्त योगराज (25) पुत्र हेमराज निवासी रठोहा, डाकघर चुनाहन, तहसील बल्ह, हैप्पी (23) चौधरी पुत्र वीर सिंह निवासी कुम्मी, तहसील बल्ह और अमित उर्फ समीर (23) पुत्र मल्कियत सिंह निवासी कुम्मी, तहसील बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि बल्ह पुलिस थाना टीम द्वारा चोरी की तीन वारदातों में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी देखें : सोलन की जनता को मार्च माह के अंत तक मिलेगी शामती बाईपास की सौगात…

उन्होंने कहा कि चोरी की घटना में कुल 3 लाख 10 हजार रूपए मूल्यों के एक लैपटॉप, एक डिजिटल कैमरा, 8 मोबाइल फोन और बड़े भोजन बनाने के बर्तन बरामद किए गए हैं। आशीष शर्मा ने कहा कि बरामद कुछ फोन शिकायत में नहीं थे और इन चोरी हुए फोनों के वास्तविक मालिकों को आरोपियों से पूछताछ के बाद सूचित किया जाएगा। मामले में पुलिस की जांच जारी है।