वनरक्षक पर जेसीवी से हमला करने वाला चालक 15 जून तक पुलिस रिमांड पर

एसके शर्मा। बड़सर

बड़सर उपमंडल की वन बीट रैली के वन गार्ड पर जेसीवी से जानलेवा हमला करने वाले जेसीवी चालक पवन कुमार गांव फगोटी त. बड़सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसे हमीरपुर अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने आरोपी को 15 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन की जा रही है। बताते चलें कि विगत दिवस गुरूवार देर रात को रैली पंचायत के करनेहड़ा गांव के जोगिंद्र सिंह के द्वारा अपने घर के पास बोरबेल लगवाना था। जिसके लिए उन्होंने बोरबेल मशीन को बुलाया था, लेकिन मशीन उसके खेत तक नहीं गई तो उसने जेसीवी बुलाई व उससे आगे के लिए रास्ता बनाना शुरू कर दिया।

इसकी सूचना रैली वीट के गार्ड को मिली तो वह मौके पर पहुंचा। जेसीबी द्वारा यूपीएफ कर्नार को अवैध रूप से तोडऩे पर रोक लगाते हुए, संबंधित वन रक्षक विक्रमजीत रैली बीट बिझड़ी रेंज पर जेसीवी चालक द्वारा उस पर मशीन को चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी टांग में चोट लग गईं। जिससे वन रक्षक विक्रमजीत घायल हो गया था। जबकि जेसीवी चालक पवन कुमार गांव फ गोटी मौके से भाग गया था। पुलिस को तुरंत सूचित किया गया था और पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जेसीवी से हमला करने वाले चालक पवन कुमार गांव फगोटी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 15 जून सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उधर डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हमीरपुर अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने आरोपी को 15 जून तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस द्वारा इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।