नूरपुर के पुराने नेता सिर्फ विकास के दावे करते है, पर विकास नहीं: निक्का

विनय महाजन। नूरपुर

भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने जनसम्पर्क अभियान के तहत ठेहड़ पंचायत के गांव हार गतला का दौरा किया। निक्का ने कहा कि गांव का दौरा करने के दौरान उन्होंने पाया की उक्त क्षेत्र में पक्की सड़क न होने और पेयजल की किल्लत से लोग काफी अरसे से परेशान है। निक्का ने कहा कि नूरपुर के कांग्रेस तथा भाजपा के नेता विकास के बड़े-बड़े दावे करते है लेकिन हकीकत कुछ और है।

निक्का ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल होने वाले वाले है, देश यहां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं आज भी नूरपुर क्षेत्र के कई गांवों के लोग मूलभूत सुविधाओं से बंचित है। नूरपुर में कई सालों से दो जनाधार से जुडे नेताओं का सत्ता पर बर्चस्व रहा है। आजादी के 75 साल बाद भी यदि क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से बंचित है तो इनके जिम्मेवार सीधे तौर पर कांग्रेस और भाजपा के दोनों नेता है।

निक्का ने कहा कि जब कांग्रेस के नेता का सत्ता पर कब्जा होता है तो चुनावों के समय भाजपा का नेता नूरपुर के नूर को बापिस लाने के बड़े-बड़े वायदे करता है और जब भाजपा के नेता का राज होता है तो कांग्रेस का नेता लोगों को विकास के सपने दिखाता है। लेकिन नूरपुर का नूर दोनों में से कोई भी नहीं लौटा पाया। निक्का ने कहा कि मेरी असली टिकट नूरपुर की जनता है।

निक्का ने कहा कि आज कल उनके राजनीतिक विरोधी यह प्रचार कर रहे है कि निक्का को पार्टी की टिकट नहीं मिलेगी और बाद में पार्टी दबाब बनाकर बैठ जाएगी। निक्का ने कहा कि इस बार उनके पास जनता की टिकट है। निक्का ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने के लिए जनता की टिकट होना ज्यादा जरूरी है।

दो जनाधार से जुडे नेताओ को सवक सिखाने हेतु नुरपुर हल्के की जनता मे इस वार वारी वारी तोडने का संकल्प ले लिया है। उधर गुप्तचर ऐजैसीयो मे भी निक्का से कार्यकरम में आने वाली जनता से हजूम पर पूरा पैनी नजर रखे हुई है।