माननियों के लिए केवल पिकनिक टाइम बनके रह गया है विधानसभा सत्र: गौरव शर्मा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में चल रहे विधानसभा सत्र को केवल माननीयों का पिकनिक टाइम बताया है और सभी माननियों पर प्रदेश की जनता का पैसा अपनी पिकनिक पर उड़ाने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा की करोड़ों का खर्चा करके प्रदेश का विधानसभा सत्र बुलाया जाता है ताकि प्रदेश के हित के लिए कार्यों को प्रारूप दिया जा सके, एहम मुद्दों पर चर्चा की जा सके और उसका निष्कर्ष निकाला जा सके परन्तु हर बार की तरह विधायक केवल नारेबाजी हाव-हला करते है।

सरकार भी नहीं चाहती की सदन चले और उन्हें पूछने वाला कोई हो, दोनो पक्ष और विपक्ष की जुगलबंदी से हर बार का विधानसभा सत्र चल नहीं पाता और करोड़ों का खर्चा प्रदेश द्वारा इसके लिए वहन किया जाता है जो की प्रदेश की जनता के ऊपर सीधा-सीधा आर्थिक बोझ डालता है और आम जन मानस का पैसा सरकार अपनी मौज मस्ती के लिए लूटा रही है।

विपक्ष केवल नारे लगाकर और वॉकआउट करके अपनी अहमियत जताने में लगा है और दूसरी तरफ़ पक्ष की मौज लगी है कोई पूछने वाला नहीं है उन्होने कहा की आज जरूरत है की मूलभूत विषयों पर सदन में चर्चा की जाती जैसे बेरोजगारी, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, आर्थिक स्थिति, सीमेंट, आउटसोर्स कर्मचारी, ओपीएस और प्रदेश के विकास के अन्य मुद्दों पर। सरकार और विपक्ष केवल और केवल अपनी मौज मस्ती में व्यस्त है और विपक्ष के साथ मिलकर प्रदेश को लूट रहें है।

गौरव शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है जब प्रदेश की जनता को तय करना है कि पिछले चालीस सालों से कांग्रेस और लगभग सोला वर्ष से भाजपा प्रदेश को ठग रही है और जनता का मुर्ख बना रही है उन्हे कैसे सता से बाहर का रास्ता दिखाना है और आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर प्रदेश का सुधार करना है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता से एक मौका आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेस को देने की भी अपील की।