जो लोग जनता की मेहनत का झूठा श्रेय लेते हैं जनता उनको कभी माफ नहीं करतीः काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर जन संपर्क अभियान में पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू गांव ठाकुरद्वारा में नौजवानों बजुर्गों माताओं बहनों खिलाड़ियों से जनसमपर्क किया व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में खेल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण खेलों को उन्नत करने के लिए ठाकुरद्वारा गांव व गाहलियां गांव में खेल ग्राउंड का निर्माण करवाया गया।

जब तक खेल के मैदानों का ग्रामीण खिलाड़ियों का उत्थान नहीं करेंगे, सुधार नहीं लायेंगे तब तक ग्रामीण खेलों का उत्थान नहीं कर सकते।  मैंने मेहनत की व सारी टीम ने मेहनत की व कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में गाहलियां ठाकुरद्वारा रानीताल गांव के लिए पीने के पानी की योजना 7.50 करोड़ रुपए व नटेहड जोगीपुर गांव के लिए 1.80 करोड़ रुपए व अनसोली गांव के लिए 1.80 करोड़ रुपए व कोहाला गांव के लिए 1.30 करोड़ रुपए व खोली गांव के लिए 2.45 करोड़ रुपए व रजियाणा खास के लिए 1.10 करोड़ रुपए व बोदडबल्ला के लिए 62 लाख रुपए व गगल गांव के लिए 1.80 करोड़ रुपए व कांस्ट्रेक्शन माता दा बाग के लिए 3.50 करोड़ रुपए व माता ब्रजेश्वरी सराये के लिए 3.50 करोड़ रुपए व पीडब्लूडी रेस्ट हाऊस के लिए 67.43 लाख रुपए।

इसके साथ खोली गांव में बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए 10 करोड़ रुपए व मटौर से कोहाला सड़क के लिए 2 करोड़ रुपए व कुलथी टू बलोल पुल के लिए 2 करोड़ रुपए व कोटकवाला से ज़मानाबाद 2.25 करोड़ रुपए व मुख्यमंत्री लोक भवन कच्छियारी के लिए 30 लाख रुपए व 33 केबी सब स्टेशन दौलतपुर के लिए 6 करोड़ रुपए व कांगड़ा छेब में 33 केबी सब स्टेशन के लिए 6करोड़ रुपए व म्यूंसिपल कमेटी कांगड़ा शहर की पार्किंग के लिए 1 करोड़ रुपए गो सेंचुरी निर्माण पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास 8 करोड़ रुपए व कांगड़ा पुलिस स्टेशन के नए निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए दिए।

मैं और टीम ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए जी तोड़ मेहनत करके जनता को विकास का फायदा पहुंचाया है लेकिन अब झूठा शोर डालने वाले आ गए है लेकिन जो लोग जनता की मेहनत का झूठा श्रेय लेते है जनता उनको कभी माफ नहीं करती।