कुलदीप सिंह हैं दूसरों के लिए प्रेरणा, राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

 पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

शिक्षक को राज्य स्तरीय पुरस्कार ऐसे शिक्षकों का सम्मान करना है, जिन्होंने अपनी परिश्रम से न सिर्फ स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि स्कूल के विकास के लिए भी अहम योगदान दिया। इनकी वजह से सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी, विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर बच्चों ने पुरस्कार जीते।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इनमें से खुंडिया तहसील के पलियार स्तिथ लंघा विद्यालय में कार्यरत्त हिंदी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राणा उनमें से एक हैं। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिमला में उन्हें राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

वर्ष 1992 से शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे पलियार स्कूल के लेक्चरर कुलदीप सिंह अब तक 500 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों की फीस दे चुके हैं। वहीं अब पलियार स्कूल में भी ग्यारहवीं कला संकाय के सभी आठ बच्चों की फीस के साथ-साथ मुफ्त किताबें दे रहे हैं।
वह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हर बेटी के जन्मदिन पर उपहार भेंट करते हैं। इसके अलावा ‘कजो नैण मिलाए ओ दिला मेरेया’ जैसे लोकप्रिय पहाड़ी गानों को लिखने के साथ-साथ 70 से अधिक गानों को आवाज दे चुके हैं। आकाशवाणी से लेकर दूरदर्शन पर वह कई प्रस्तुतियां दे चुके हैं।
प्रवक्ता कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि 31 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत हैं। इस राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए वह स्कूल के मुखिया, अध्यापकों व छात्रों का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया वह निरंतर प्रयासरत्त रहते हैं कि बच्चों का भविष्य कैसे सँवरे और निर्धन बच्चो की सहायता करते हैं और समाजसेवा से जुड़े हुए हैं और कई संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।