नूरपुर में ‘पांच साल तेरे, पांच साल मेरे’ की नहीं चलेगी राजनीतिः निक्का

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर हलके के भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने आज कंडवाल में अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन किया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस दौरान रणवीर सिंह निक्का ने सभी का इस सम्मेलन में आने पर स्वागत किया। इस अवसर पर रणवीर सिंह निक्का का लोगों ने पुष्प देकर, पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर रणवीर सिंह निक्का ने इस विशाल सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव परिवर्तन का होगा और नूरपुर की जनता बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि नूरपुर के लोग परिवर्तन करने जा रहे है क्योंकि यहां विकास नहीं हुआ।

उन्होंने सत्ता में रहे नेताओं से जानना चाहा कि उन्होंने लोगों के रोजगार के लिए क्या किया, युवाओं के लिए, शिक्षा के लिए क्या किया? नूरपुर के लोग यहां रोजगार, शिक्षा व विकास के लिए परिवर्तन करेंगे। उन्होंने कहा उन्हें जनता ने आशीर्वाद दिया तो वह हर व्यक्ति के मान सम्मान का ख्याल रखेंगे, लोगों के विकास व उत्थान के लिए प्रयासरत रहेंगे।

उन्होंने कहा कि नूरपुर की जनता को 50 साल की राजनीति में मात्र आश्वासन मिले है उन्हें उनका हक नहीं मिला। उन्होंने झूठा प्रचार करने वालों को चेताया कि इस सम्मेलन में आए लोग नूरपुर के है। उन्होंने कहा कि नूरपुर में पांच साल तेरे पांच साल मेरे की राजनीति नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि नूरपुर में दो परिवार लंबे समय से सत्ता में रहे है परंतु क्षेत्र का पर्याप्त विकास करवाने में नाकाम रहे है।

उन्होंने कहा इस बार नूरपुर की राजनीति में पांच साल तेरे पांच साल मेरे की राजनीति नहीं चलेगी क्योंकि नूरपुर के लोगों को राजनीति में विकल्प मिल चुका है। उन्होंने कहा कि नूरपुर की राजनीति में इस बार बारी-बारी वाले नेता नहीं चलेंगे और लोग उन्हें इस बार चुनावों में करारा जबाव देंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने अगर उन्हें आशीर्वाद दिया तो वह जनता की दिन रात सेवा के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।

निक्का ने कहा कि मैं लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रयत्नशील रहूंगा। उन्होंने लोगों से इस बार उन्हें आशीर्वाद देने की अपील की ताकि इस बार के चुनाव नूरपुर के विकास, लोगों के विकास के लिए उन्हें आशीर्वाद दे। उन्होंने कहा लोग उन्हें एक बार सेवा का मौका दें, वह पूरी कर्मठता से जन सेवा में जुटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही नूरपुर में महा परिवर्तन रैली करेंगे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।