जोगिन्द्रनगर में मतदान कर्मियों की तीसरी चुनावी रिहर्सल हुई पूरी

जोगिंद्रनगर की चुनावी रिहर्सल में 700 मतदान कर्मियों ने लिया भाग

Polling workers' third election rehearsal completed in Jogindernagar
जोगिन्द्रनगर में मतदान कर्मियों की तीसरी चुनावी रिहर्सल हुई पूरी

जोगिन्द्रनगरः 12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत 31-जोगिन्द्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैनात मतदान कर्मियों की तीसरी व अंतिम चुनावी रिहर्सल आज पूरी हो गई। इस चुनावी रिहर्सल में 700 मतदान कर्मियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी तथा माइक्रो आर्ब्जबर भी मौजूद रहे।

इस बात की पुष्टि करते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्द्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात मतदान कर्मियों की तीसरी व अंतिम चुनावी रिहर्सल आज राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्द्रनगर के प्रांगण में पूरी हुई।

इस दौरान उपस्थित मतदान कर्मियों को तमाम मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सभी मतदान पार्टियों को उनके मतदान केंद्रों के लिए कल यानि कि 10 नवम्बर को मतदान सामग्री के साथ रवाना कर दिया जाएगा।

उन्होने बताया कि जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 165 मतदान दलों के अंतर्गत कुल 700 कर्मियों की तैनाती की गई हैं। जिनमें 165 पीठासीन अधिकारी, 165 सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 330 मतदान कर्मी शामिल हैं। 34 मतदान दलों को रिजर्व में रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश बनें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

इसके अतिरिक्त पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए 22 माइक्रो आर्ब्जबर की भी तैनाती की गई है। महिला मतदान केंद्रों के लिए 18 महिला कर्मियों को तैनात किया गया है।

उन्होने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक मतदान केंद्र में दो-दो पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। जबकि 17 संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में पुलिस जवानों के अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात रहेंगे।

सभी मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ 10 नवम्बर को रवाना कर दिया जाएगा। 12 नवम्बर को प्रातः आठ बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती 8 दिसम्बर को होगी।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।