बैजनाथ में सफाई व्यवस्था की खस्ता हालत, पर्यटन इलाकों में फैंका जा रहा कूड़ा

शुभम सूद। बैजनाथ

जब से नगर पंचायत का गठन हुआ तब से लेकर आज तक नहीं कर पा रही है बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था का प्रबंध। तिलक राज ने कहा कि वर्तमान व पूर्व विधायक लोगों को गुमराह करने में व्यस्त हैं और जनता चाहे प्रदूषण को या अन्य दिक्कत है उनसे किसी को कोई लेना देना नहीं बस अपने इलेक्शन की तैयारी में व्यस्त। परंतु पूर्व व वर्तमान विधायक इस बात को जान लें की जनता यदि किसी को बनाती है तो गिराना भी जानती है चाबी जनता के हाथ में है।

आज फिर जला बनवा घाट पर कूड़ा कचरा जिसके लिए नगर पंचायत की अध्यक्षा व सचिव जिम्मेवार बैजनाथ पपरोला कि नगर पंचायत के सचिव द्वारा स्वयं बिनवा घाट में खड़े होकर बैजनाथ नगर पंचायत के लोगों को दी गंदगी की सौगात यह बात एनजीओ लोक सभा मंच के संयोजक एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य तिलक राज ने किन तिलक राज ने कहा कि बहुत दुख के साथ आज फिर जनता को अवगत करवा रहा हूं कि लाखों रुपए का बजट हर माह सफ़ाई की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत लोगों से इकट्ठा करती है।

परंतु सिर्फ बिनबाग घाट पर जलाने के लिए और गंदगी फैलाने के लिए इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं तिलक राज में बैजनाथ पपरोला के सभी लोगों से अपील की है कि आने वाले माह में किसी भी व्यक्ति को सफाई व्यवस्था के लिए 1 भी ना दिया जाए क्योंकि इस गंदगी को यदि बिनवा घाट पर फेंकना है और यही पर जलाना है तो हम स्वयं ही इस कार्य को कर सकते हैं। तिलक राज ने कहा कि यहां पर सफाई के नाम पर नगर पंचायत लाखों रुपए इकट्ठा करके ना जाने किस के घरों को भर रही है।

तिलक राज ने कहा कि बैजनाथ में लगभग 6 माह पहले आय व्यय के संदर्भ में नगर पंचायत में आरटीआई डाली थी परंतु उसका जवाब देने में नगर पंचायत असमर्थ है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि नगर पंचायत में बहुत बड़े पैमाने पर बैजनाथ पपरोला के लोगों के साथ धोखा हो रहा है। तिलक राज ने कहा कि जल्द ही एनजीओ लोक सेवा मंच नगर पंचायत के विरुद्ध कूड़े कचरे को लेकर संघर्ष की नीति अपनाई जाएगी और लोगों को जागरूक करेगी ताकि लोगों को नगर पंचायत के दोहरे चेहरों से मुक्ति मिल सके।