केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया एम्स को शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर का रविवार काे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ मनसुख मंडविया द्वारा शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का राजकीय महाविद्यालय, ऊना में एलईडी वाॅल के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसमें छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर अपने सबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेष में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि लोगों को अपने घर-द्वार पर ही बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

  • डीग्री काॅलेज ऊना में जिलावासियों ने एलईडी वाॅल पर देखा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
  • सत्ती ने कहा लोगों को घर-द्वार मिलेंगी बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं
  • 9 स्पेशियलिटी और 9 सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं हाेंगी प्रदान

यह भी देखें : AIIMS बिलासपुर में आज से शुरू होगी OPD सेवा, जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ

उन्होंने बिलासपुर में एम्स के खुलने की बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के 75 लाख लोगों को बिलासपुर एम्स में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसमें 9 स्पेशियलिटी और 9 सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यहां 19 ओपीडी शुरु की जाएंगी जहां हर रोज 350 मरीजों की जांच की जाएगी। उन्होंने प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने की भी बधाई दी। उन्होंने वैक्सीनेशन अभियान में अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई है, जिसके परिणामस्वरूप ही हम वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल कर पाएं हैं।

उन्होंने कहा कि जिला में पीजीआई जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मलाहत मे 400 करोड़ रुपए व्यय करके पीजीआई सेटेलाईट सैंटर का निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल, ऊना में 8.31 करोड़ रुपए से ट्राॅमा सैंटर और 20 करोड़ रुपए से मातृ-षिषु अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान आंगनबाड़ी कायकर्ताओं ने कोविड वैक्सीन आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की।

कार्यकर्ताओं ने नाटिका के मंचन द्वारा वेक्सीनेशन प्रक्रिया सहित कोविड महामारी की रोकथाम के लिए इसके महत्व पर पूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर चिंतपुर्णी के विधायक बलबीर सिंह, एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, नगर परिषद की अध्यक्षा पुष्पा देवी नगर पंचायत अंब की अध्यक्षा, मंडलाध्याक्ष हरपाल सिंह गिल, नप ऊना के पार्षद, एडीसी डाॅ अमित कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त गौरव चाैधरी, सीएमआ डाॅ रमन कुमार शर्मा, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा सहित समस्त ब्लाॅक मेडिकल अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।