बारिश में ढहा गरीब का आशियाना, बेघर हुआ परिवार

उमेश भारद्वाज। मंडी

भारी बारिश के चलते नाचन विधानसभा क्षेत्र के रडू गांव में एक मकान गिरने से इसमें रहने वाला परिवार बेघर हो गया है। बारिश की चपेट में आने से जो मकान गिरा है वह टीकम राम का है। इस परिवार के 7 सदस्य हैं। मकान ढह जाने से यह गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे सोने पर विवश हो गया है।

प्रदेशस्तरीय समाजसेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक एवं देश की सबसे युवा पंचायत प्रधान रही जबना चौहान ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को फौरी राहत प्रदान करने की मांग की है। साथ ही इस परिवार को आईआरडीपी में शामिल करने की स्थानीय पंचायत व प्रशासन से मांग की है।

जबना चौहान ने संबंधित गांव का दौरा किया तथा पीड़ित परिवार का दर्द समझा किया। उन्होंने तहसीलदार सुंदरनगर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत प्रदान करने की अपील की। जबना चौहान ने बताया कि तहसीलदार सुंदरनगर ने प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 30 हजार की फौरी राहत राशि शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने क्षेत्र के दानी सज्जनों से भी इस परिवार की आर्थिक सहायता के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार बेहद गरीब है और इस परिवार के पास रोजगार का कोई साधन नहीं है इसलिए यह परिवार प्राथमिकता के आधार पर आई आईआरडीपी में शामिल होना चाहिए।