बिग ब्रेकिंग : कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति गुरुग्राम से सीधे पहुंचा अस्पताल, मचा हड़कंप

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला के डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल एवं मेडिकल कालेज नेरचौक में मंगलवार को हड़कंप मच गया, जब एक 51 वर्षीय व्यक्ति ट्रेक्सी में सवार होकर अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम से अस्पताल आकर अपने आप को कोरोना पाजिटिव बताने लगा। इस प्रकार व्यक्ति द्वारा अपने आप को कोरोना पाजिटिव बताने से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अफरातफरी मच गई और आनन-फानन में मौके पर मौजूद डाक्टरों द्वारा कालेज के एसएमएस डा. देवेंद्र कुमार शर्मा को बुलाया गया। इसके उपरांत हड़बड़ाए हुए व्यक्ति को डा. देवेंद्र द्वारा गहन जांच के आधार पर उसके मोबाईल फोन में उसकी कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट के बारे में पता चला।

इसके उपरांत अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन द्वारा उक्त व्यक्ति को मंडी के ढांगसी धार कोरोना केयर सेंटर में रखा गया है। मामले में महिला और ट्रेक्सी चालक को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल के एसएमएस डा. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम से आए हुए व्यक्ति द्वारा उसकी 5 मई की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट उन्हें बताई गई। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति ने गुरुग्राम की एक प्राइवेट लैब की अपनी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव बताई गई है। उन्होंने कहा कि रोगी में कोरोना के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं, उसे ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। देेवेंद्र शर्मा ने कहा कि मरीज की पत्नी और टैक्सी ड्राइवर को मंडी और सुंदरनगर में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मरीज और उसकी पत्नी जिला मंडी के जोगिंद्रनगर के लड़भड़ोल क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं मामले में पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।