सुजानपुर में तलाशी जा रही पैराग्लाडिंग की सम्भावनाएं, सफल रहा ट्रायल

सुशील शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के ऐतिहासिक नगर सुजानपुर में पर्यटन को बढावा देने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैराग्लाडिंग की सम्भावनाओं को तलाशने के लिए सुजानपुर में पैराग्लाडिरर्ज को ट्रायल करने के लिए भेजा। जिन्होंने सुजानपुर किला से सुजानपुर के ऐतिहासिक चैगान के लिए सफलता पूर्वक उडान भरी। सुजानपुर में पैराग्लाईडिंग को यदि हरी झंडी मिल जाती है तो यह यहां के पर्यटन के लिए सोने पे सुहागा होगा। अभी तक सुजानपुर में इतिहासकारों के रूप में ही पर्यटक आया करते थे। एडवैंचर्स स्पोर्टस के माध्यम से हमीरपुर जिला की आर्थिकी सुढृढ होने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी यहां के लोगों को प्राप्त होंगे।


इस अवसर पर पैराग्लाईडिंग की उडान भरने वाले देव ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें सुजानपुर में पैरागलाईंडिग की सम्भावना तलाशने का आग्रह किया। जिसमें उन्होंने पैराग्लाईडिंग के लिए तीन-चार स्थानों को देखा तथा किले के पास सुजानपुर चैगान के लिए उडान भरी जो कि अत्यंत सुरक्षित थी।

इस सम्दर्भ में उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि सुजानपुर में पैराग्लाईंडिग के लिए ट्रायल किए गए हैं, यह ट्रायल सफल रहते हैं तो पर्यटन की दृष्टि से सुजानपुर को अत्यधिक फायदा होगा।