तंबाकू निषेध दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयाेजन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

पूरे विश्व भर में तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में मनाया जा रहा है। इसको लेकर एंजल पब्लिक स्कूल चौगान पुराना बाजार के बच्चों के द्वारा आज (रविवार) को ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से विभिन्न तरीकों के द्वारा लोगों में तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में संदेश दिया गया। इसमें बच्चों ने अपने घर में बैठे हुए सुंदर छायाचित्र बनाकर बच्चों के द्वारा सुंदर कविताओं के माध्यम से लोगों में तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

स्कूल की प्रधानाचार्य सरू कौशल ने बताया 1987 से वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के द्वारा तंबाकू के दुष्परिणाम को देखते हुए पूरे वर्ष भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हर साल लगभग 80 लाख लोग तंबाकू और उसके जुड़े पदार्थों के सेवन के द्वारा मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसमें से लगभग दस लाख जो तंबाकू का सेवन भी नहीं करते इसके धुएं से ही मर रहे हैं।

http://eepurl.com/g0Ryzj

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

हमारा फर्ज बनता है कि हम समाज में तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों को लोगों के बीच में जागरूक करें और उन्हें तंबाकू और तंबाकू से जुड़े अन्य उत्पाद से दूर रहने की गुजारिश करें। स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन, द्वितीय स्थान पर तनीषा और तृतीय स्थान पर कशिश रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिधिका, द्वितीय स्थान पर एलिना और तृतीय स्थान पर अयांश रहा। छोटे बच्चों की पेंटिंग में शिवन्या अटल प्रथम, द्वितीय स्थान पर वैभव और तृतीय स्थान पर आदित्य मान पर रहे।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि आजकल स्कूल बंद होने के कारण बच्चे घर में ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से ही पढ़ लिख रहे हैं और जब स्कूल खुलेंगे तो इन बच्चों को प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। सरू कौशल ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर घर में ही रहने की अपील
की है।