शाहपुर में पॉवरलिफ्टिंग चैंपियन शिप का हुआ आगाज़

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के 42 मील ओम मैरिज पैलेस में हिमाचल प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय हिमाचल स्टेट सब जूनियर, जूनियर, सीनीयर ओर मास्टर, मेन वोमेन एक्विपड पॉवरलिफ्टिंग चैंपियन शिप 2022 की प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने की जिसमें मुख्यातिथि के.सी.सी. बैंक के पूर्व डायरेक्टर कर्ण सिंह पठानिया (मालटू) एवं विशेष अतिथि नवनीत शर्मा, विजय कंवर, जसरोटिया ने शाहपुर कांग्रेस प्रतिनिधि केवल सिंह पठानिया ने प्रदेश स्तरीय हिमाचल स्टेट सब जूनियर, जूनियर सीनीयर ओर मास्टर, मेन वोमेन एक्विपड पॉवरलिफ्टिंग चैंपियन शिप 2022 का शुभारंभ किया।

जिमसें मुख्यातिथि कर्ण पठानिया ने कहा कि बहुत गर्व की बात है कि ऐसे खेलों के आयोजन हमारे शाहपुर के अंदर युवाओं, युवतियों के लिए अपनी प्रतिभा को आगे लाने के लिए हो रहा है। जिससे आने वाले युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने शरीर को हष्टपुष्ट के साथ-साथ भविष्य को भी बनाना चाहिए। कर्ण पठानिया ने कहा कि मैं प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन को ऐसे आयोजन करने के लिए मुबारकबाद देता हूं। और आगे भी युवाओ, युवतियों के लिए ऐसे कार्यक्रम करते रहे।

हिमाचल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश भर में पॉवर लॉफ्टिंग चैंपियनशिप करवाई जा रही है जिससे युवाओं और युवतियों को एक अच्छा और सुनहरा मौका मिल रहा है। यह ताकत के मुकाबले बहुत पुराने युगों से चले आ रहे हैं। पहले समय से ही मनुष्य अपने आप को ताकतवर
दर्शाने के लिए एक-दूसरे को मुकाबले के लिए पुकारते रहे हैं जिससे वह अपने आप को ताकतवर दिखा सकें।

इस प्रकार वेट-लिफ्टिंग का इतिहास बहुत-सी बातों को दर्शाता है। इस समय में फौज में भर्ती के लिए जवानों की ताकत को वेट लिफ्टिग भार उठाने से माना जाता था। भार उठाने के टैस्ट में पास होना आवश्यक था। पॉवरलिफ्टिंग वर्कआउट में आम तौर पर सेटों के बीच पूर्ण पुनर्प्राप्ति की अनुमति देने के लिए, अन्य प्रकार के शक्ति प्रशिक्षण की तुलना में लंबी अवधि होती है।

“यदि आपका लक्ष्य सबसे अधिक वजन उठाना है, तो आपको दो, तीन, शायद पांच मिनट तक आराम की आवश्यकता है, वास्तव में लिफ्ट की तीव्रता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और आप कितना आगे बढ़ सकते हैं।”
शक्ति प्राप्त करना, मांसपेशियों का निर्माण करना, और हड्डियों के घनत्व में वृद्धि करना पॉवरलिफ्टिंग (और सामान्य रूप से वजन उठाना) का सबसे बड़ा लाभ है, इसलिए यदि आप की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए शैली है।

पठानिया ने कहा कि पावरलिफ्टिंग बहुत से लोगों के लिए प्रेरक हो सकती है क्योंकि यह आपको परिणामों पर हाइपर-केंद्रित हो जाता है, यानी आप जो वजन उठा रहे हैं, वह सिर्फ सौंदर्यशास्त्र या वजन कम करने के बारे में नहीं है।

इस मौके पर प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव अजित सिंह, ध्रुव सिंह सेक्टरी, ओबीसी ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पटाकू, जागीर सिंह, विपुल पटाकू, विवेक राणा, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।