PPE किट को खुले में आधा-अधूरा जलाया

सुमित राठौर। हमीरपुर

भोरंज ब्लाक के तहत ओन वाली ग्राम पंचायत नंधन के बार्ड नं सात कस्याना गांव में पीपीई किट को खुले में आधी अधूरी जलाने का मामला सामने आया है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। बताते चलें कि ग्राम पंचायत नंधन के बार्ड नं सात कस्याना गांव में विगत दिवस पॉजिटिव का मामला सामने आया था। मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने गांव में सेनेटाइज करवाने के लिए एसडीएम भोरंज ने सेनेटाइजर व पीपीई किट पंचायत में भेजी गई थी। वार्ड पंच महिला द्वारा पीपीई किट डाल कर पूरे बार्ड में सेनेटाइज किया गया। लेकिन उसके बाद उसने पीपीटी किट को खोलकर खुले में फैंक दिया व उसे आधी अधूरी जलाकर छोडक़र चली गई।

 

क्षेत्र के लोगो ने इस मामले की सूचना पंचायत प्रधान को दी। उधर पंचायत प्रधान ईश्वरी देवी ने बताया कि पीपीई किट को आधी जली छोडकर चले जाने के मामला की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि वार्ड पंच को पीपीई किट को पूरा जलाने के आदेश दिए गए थे।