तीन घरों में सेंध, 90 हजार के गहनों पर हाथ साफ

उज्जवल हिमाचल। बड़सर
उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत दांदडू के गांव मडहोट में एक ही रात को तीन घरों के ताले टूटने का चोरी मामला प्रकाश में आया है। हालांकि मडहोट गांव में एक ही घर से लगभग 90 हजार रुपये के गहने चोरी हुए है, बाकी के घरों से कोई भी सामान चोर लेकर नहीं गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दांदडू के गांव मडहोट की कमला देवी पत्नी प्रकाश चंद ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके घर से 90 हजार रुपये के सोने व चांदी के गहने चोरी हो गए हैं। कमला देवी ने बताया कि वह बहू के साथ रहती है। उसे फ ोन देकर सूचना दी गई उसके घर के ताले टूटे हुए हैं। जब उसने आकर देखा तो उसके टं्रक में रखे 90 हजार के गहने गायब थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। इसके अलावा दो अन्य घरों में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़े हैं, लेकिन अन्य दो घरों से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। उधर डीएसपी जसबीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।