सुन लेते सीएम मेरी बात… तो आज संकट में नही होती सरकार

विक्रमादित्य के दिल्ली जाने से सियासी गलियारों में मंडराया सरकार पर खतरा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में चल रहा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कल ही कांग्रेस ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर एकजुटता का संदेश देते हुए हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के पांच साल का कार्यकाल पूरा करने का दावा किया था लेकिन आज सुबह ही विक्रमादित्य सिंह के दिल्ली रवाना होने से सियासी गलियारों में सरकार पर फिर से संकट मंडराने की चर्चा शुरू हो गई है हालांकि प्रतिभा सिंह ने कहा है कि वे कांग्रेस की मजबूती के लिए काम कर रही है और विक्रमादित्य सिंह दिल्ली सरकारी कार्य से गए हैं जिसका टूर प्रोग्राम भी सांझा किया गया है और पार्टी हाई कमान से इस दौरान मुलाकात कर सकते हैं।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार को जो संकट आया है इसकी उनको पहले से आशंका थी और कई बार मुख्यमंत्री के समक्ष कार्यकर्ताओं और विधायकों की नाराज़गी की बात रखी भी गई थी लेकिन पार्टी हाई कमान और मुख्यमंत्री ने बात नहीं सुनी जिसके चलते आज कांग्रेस सरकार संकट है। पर्यवेक्षकों के समक्ष सभी बातों को रखा गया और हल निकालने का प्रयास किया गया है। प्रतिभा सिंह ने भाजपा में शमिल होने की चर्चाओं को नकारते हुए कहा कि वे पार्टी के साथ खड़ी है और सरकार को बरकरार रखने के लिए काम कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें