प्रवासी मजदूराें ने प्रकाश चाैधरी से लगाई घर वापसी की गुहार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला में सैकड़ों प्रवासी लोगों को काम न मिलने से परेशानिया झेलनी पड़ रही है। यह लोग अपने घर जाने चाहते हैं, लेकिन इन के पास घर जाने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। मामले को लेकर बल्ह उपमंडल के कुछ प्रवासी लोग पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी के आवास पर घर जाने की गुहार लेकर पहुंचे और पूरे मामले को सरकार और जिला प्रसाशन के समक्ष रखने की बात कही। प्रकाश चौधरी ने इन प्रवासी मजदूरों को जल्द घर भेजने का आश्वाशन दिया।

वहीं, यूपी के रहने वाले प्रवासी राजू ने अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा कि वह पिछले 4 महीने पहले काम के सिलसिले में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला आया था, लेकिन जब से कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हुआ, तब से वह यहांं फंसा हुआ है। यहांं पर कमाने का कोई भी साधन नहीं है। सभी कार्य ठप पड़े है।

राजू का कहना है कि बल्ह के रत्ती और डडौर में करीब 50 से 60 प्रवासी रहते हैं और सभी अपने घर यूपी जाना चाहते है, लेकिन घर जाने के लिए उनके पास गाड़ी के किराये के पैसे नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन की अवधि और बढ़ गई, तो सभी लोग कैसे घर जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में जब जिला प्रशासन से बात की गई।

उन्होंने कहा की गाड़ी का पास उपलब्ध करवा दिया जाएगा, लेकिन इन प्रवासी मजदूरों के सामने सबसे बड़ी समस्या है कि इन के पास किराऐ की गाड़ी के लिए पैसे नहीं है। उन्होंने सरकार और जिला प्रसाशन से मांग की है कि उनके बच्चे और परिवार के सदस्य घर पर इंतजार कर रहे हैं। इस लिए उनके घर जाने की व्यवस्था की जाए, जिससे वह घर पहुंंच सके।