प्रीतपाल के नाम रहा ज्वालाजी महादंगल का खिताब

मां ज्वाला दंगल कमेटी ने करवाया विशाल दंगल का आयोजन

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी गणेश कॉलोनी के साथ बाबे दी पट्टियां में मां ज्वाला दंगल कमेटी द्वारा शानदार इनामी महादंगल का आयोजन कराया गया, जिसमें कई राज्यों के नेशनल व इंटरनेशनल पुरुष पहलवानों ने शिरकत कर शानदार कुश्ती का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दावपेंच दिखाते हुए उत्कृष्ट कुश्ती का प्रदर्शन किया। मां ज्वालाजी मंदिर से ढोल-नगाड़ों के साथ झंडा व गुर्ज लाया गया। पुजारी वर्ग व समस्त कमेटी सदस्यों ने रस्म अदायगी की उसके बाद विशाल दंगल का आयोजन किया गया।

यह भी देखें : डोर टू डोर जाकर वोटरों को जागरुक करेगी मोबाइल वैन

दंगल में नौजवान पहलवान प्रीतपाल फगवाड़ा को फाइनल कुश्ती में जीत दर्ज करने पर गुर्ज के साथ नकद पुरस्कार दिया गया। फाइनल मुकाबला 1.50 लाख की झंडी का करवाया गया, जिसमें प्रीतपाल फगवाड़ा का मुकाबला पहलवान गुरजीत दिल्ली के बीच हुआ और अंत में जीत प्रीतपाल पहलवान की हुई। इसके अलावा दीपक बनी, रिंकू सवार, विकास खन्ना, प्रवीण राणा रेलवे, पंडित सईबाल, गोपी लीला व बब्बू बबेहली के दंगल भी आकर्षण का केंद्र रहे।

मां ज्वाला दंगल कमेटी के सदस्य राजन शर्मा, प्रवीण शास्त्री, प्रशांत शर्मा, अभिनव शर्मा, पीयूष पाणी मनु माल्टा, नितिन शर्मा, आशीष शिम्पू, बंटी, ज्योति शंकर, राहुल परीक्षत शर्मा अनु व अन्य ने जानकारी देते हुए बताया ज्वालामुखी में बड़े पैमाने पर विशाल दंगल आयोजित हुआ है। अगले वर्ष भी मां के आशीर्वाद से दंगल आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा पंजाब, दिल्ली हरियाणा, जम्मू व हिमाचल पूरे देश से पहलवानी दंगल में पहुंचे। ज्वालामुखी व आसपास के दर्जनों गावों के लोग दर्शकों के रूप में भारी जनसैलाब उमड़ा।