बजट सत्र की तैयारियां शुरू, पांच सेक्टरों में बांटा शिमला

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर शिमला पुलिस ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजधानी शिमला में विस सत्र के दौरान उच्च अधिकारियों सहित करीब 500 जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शोघी बैरियर, टुटू चौक, मशोबरा बाइफिरकेशन, मैहली-जुन्गा बाईपास, सैंज खड्ड, कुपवीं, चौपाल के अंतरराज्यीय बैरियर कुडडू और जमराड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। 14 से 29 फरवरी तक विस बजट सत्र के लिए तैयार किए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक शिमला शहर को पांच सेक्टरों में बांटने की तैयारी है।

विस परिसर की सड़कों पर हथियारबंद जवान रहेंगे तैनात

टुटू से कैनेडी हाउस तक पहला सेक्टर रहेगा। दूसरा सेक्टर शोघी से रेलवे स्टेशन तक होगा। रेलवे स्टेशन से कुमार हाउस तीसरा सेक्टर चिह्नित किया है। इस सेक्टर में विधानसभा परिसर के चारों तरफ पुलिस की तैनाती रहेगी। विस परिसर की सड़कों पर बैरिकेड्स के साथ हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। रेलवे स्टेशन से ओल्ड बस स्टैंड होते सचिवालय को चौथा सेक्टर जबकि विक्ट्री टनल से वाया लक्कड़ बाजार-ढली को सेक्टर पांच में रखा है। मुंख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के विधानसभा आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट पर रहेगी। एएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि बजट सत्र के दौरान होटल संचालक बिना आईडी कार्ड के किसी को भी कमरा न दें।

 यातायात व्यवस्था की निगरानी सीसीटीवी कंट्रोल रूम से होगी
विस बजट सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था की निगरानी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से होगी। अधिकारी रियल टाइम ट्रैफिक को जान सकेंगे। साथ में यातायात को सुचारू चलाने के लिए अधिकारी यहीं से ट्रैफिक जवान को निर्देश देंगे। असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध गतिविधियों पर भी तीसरे आंख का कड़ा पहरा रहेगा। इसके अलावा ड्रोन की नजर रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें